दोस्तों खबरों के मुताबिक रिलायंस कंपनी के 4G जियो फीचर फोन की रिकॉर्ड बुकिंग हुई है। फोन की बुकिंग को लेकर कंपनी ने कहा है कि पहले ही दिन 60 लाख से ज्यादा कस्टमर्स ने इस फीचर फोन के लिए बुकिंग की है। वहीं, 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने जियो फोन को बुकिंग के लिए रुचि दिखाई है। आपको बता दें की जियो 4G फीचर फोन की बीटा टेस्टिंग 15 अगस्त और प्री-बुकिंग 24 अगस्त से शुरू हुई थी। कंपनी की शर्तों के अनुसार इस फोन को खरीदने के लिए 1500 रुपये की यह जमानती राशि,तीन साल बाद इस फोन को लौटाने पर वापस कर दी जाएगी। बिना किसी देरी के कस्टमर्स के हाथों में जल्द ही यह जियो 4G फीचर फोन पहुंचाया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस जियो 4G फीचर फोन की आपूर्ति 21 सितंबर २०१७ यानी नवरात्रों से शुरू किए जाने की योजना है। कंपनी ने कहाहै , ‘पहले ही तीन दिन में 60 लाख 4G फोन की बुकिंग के बाद प्रीबुकिंग रोक दी गई है। कंपनी का कहना है कि जियो 4G फीचर फोन की आपूर्ति नवरात्रों से शुरू होगी।
दोस्तों कंपनी ने जियो फोन की प्रीबुकिंग 24 अगस्त को शुरू की थी। जो लोग इस फोन की बुकिंग करता है। उसको प्रीबुकिंग के लिए 500 रुपये जमा करवाने होते हैं जबकि 1000 रुपये फोन मिलने के समय देने होंगे। सबसे बड़ी ख़ुशी की बात यह है कि 1500 रुपये की यह जमानती राशि तीन साल बाद इस 4G फीचर फोन लौटाने पर वापस कर दी जाएगी। इस प्रकार से इस ४ग फीचर फोन की ‘प्रभावी लागत’ शून्य होगी। तो दोस्तों ३ साल बाद यह 4G फोन आपके हांथों में फ्री हो जायेगा।
अगर यह पोस्ट आपको अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें। धन्यवाद।

No comments
Post a Comment