सर्दी मौसम में होंठो को फटने से बचाने के जबरदस्त घरेलू नुस्खे और उपाय

फटे होंठों का इलाज फटे होठों का इलाज होंठ फटने के उपाय होठों का सूखना होठों के रोग होंठ फटना होठों की देखभाल होठों का कालापन

सर्दी  मौसम में होंठो को फटने से बचाने के जबरदस्त घरेलू नुस्खे और उपाय -
होंठ फटने Hoth fatne या Cracked Lips से सिर्फ चेहरे की सुंदरता ही नष्ट नहीं होती है बल्कि खाने पीने में और बातचीत करने में भी परेशानी होने लगती है। ज्यादातर सर्दी के मौसम में यह परेशानी बढ़ जाती है। बार बार जीभ से होंठ गीला करने की इच्छा होती है पर ऐसा करने से कुछ मिनटों के लिए ठीक लगता है फिर परेशानी होने लगती है। होंठ फटने के कई कारण हो सकते है। कुछ सामान्य कारण ( Hoth fatne ke ) इस प्रकार है :

नुस्खा न.1 :- सुबह और रात को सोते समय नाभि में गुनगुना सरसों का तेल लगाने से होंठ जल्द ही मुलायम होते है और होंठ फटने बंद हो जाते है।
नुस्खा न.2:- सर्दी के कारण फटे होंठ ठीक करने के लिए असली दूध की मलाई में हल्दी पाउडर मिलाकर सुबह और शाम को हल्के हाथ से मालिश करने से होठो का फटना बंद हो जाता है।
नुस्खा न. 3:- थोड़ा बादाम का तेल लेकर प्रीतिदिन सुबह शाम होठो पर लगाने से होंठ फटना बंद हो जाता है।
नुस्खा न. 4:-यदि आपके होंठ काले और सूखे हो गए हैं तो गुलाब के फूल की पत्तियां पीस कर उनमे थोड़ी सी ग्लिसरीन मिला लें। इसे नियमित रूप से लगाने से आपके होंठ सुन्दर और गुलाबी हो जायेंगे।
नुस्खा न.5:- मक्खन में केसर मिलाकर होठों पर लगाने से होंठ जल्द ही गुलाबी और मुलायम हो जाते हैं।
नुस्खा न.6:- सुद्ध घी में थोड़ा सा नमक मिलाकर सुबह शाम होठो पर और नाभि में लगाने से होंठ फटना जल्दी बंद हो जाता है।
नुस्खा न.7:- सुद्ध सरसो के तेल में थोड़ा हल्दी पाउडर मिलाकर सुबह शाम होठों पर और नाभि में लगाने से होंठ फटने शीग्र बंद हो जाते है।


Tags:- chapped lips treatment at home in hindi,chapped lips home remedies in hindi,lips fatne ke upay in hindi,cracked lips in hindi,lips fatne ke upay in hindi, fate lips ka ilaj in hindi, lips red karne ka tarika in hindi, lips problem white, lips disease in hindi, lips problem solution in hindi, lips swelling in hindi, lips infection pictures, Hontho ko Fatne se kaise bachaye, होंठ फटने के कारण,होंठ फटने के कारण, बचाव और घरेलु इलाज, lips fatne ke upay, cracked lips in hindi, fate lips ka ilaj in hindi, lips problem solution in hindi, fate hoto ka ilaj, lips red karne ka tarika in hindi, fate hoth ke gharelu upay,lips ki sujan dur karne ke upay

TAG