फिर से आया JIO का कैशबैक ऑफर, 1 साल तक सभी सर्विस का मुफ्त में उठाए लाभ

Jio-Cashback-Offer-2017-18

दोस्तों एक बार फिर जिओ लेकर आया है छप्पर फाड़ कैशबैक ऑफर। इस ऑफर में जिओ यूजर एक साल तक फ्री डाटा और सभी कॉल्स का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए आपको करना होगा ये काम।

दोस्तों रिलायंस जियो ने अभी-अभी एक और नया प्लान लॉन्च किया है, इस प्लान में एक साल के लिए फ्री कॉलिंग के साथ ही 750GB डाटा मिल रहा है। इस प्लान की बैद्धता एक साल है।
इस में फ्री जियो ऐप्स के साथ ही नेशनल और लोकल मैसेज भी फ्री मिलेंगे लेकिन यह प्लान उन यूजर्स के लिए ही है जो गूगल का पिक्सल 2 स्मार्ट फोन खरीदेंगे।
इस ऑफर में क्या-क्या मिलेगा आपको-
रिलायंस जियो के इस कॉम्बो ऑफर पर अलग से भी डिस्काउंट दिया जा रहा हैं। यदि आप HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको 8000 रुपए का कैशबैक भी मिलेगा।
यह जिओ प्लान लेने पर गूगल पिक्सल 2 स्मर्टफ़ोने खरीदते समय पुराने फोन एक्सचेंज करने पर आपको 5000 रुपए का एडिशनल एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा। कुल मिलाकर इस ऑफर से जिओ के ग्राहकों को 22,999 रुपए का फायदा होगा।

TAG