आजकल दाद और खुजली की समस्या आम बात हो गई है। इन त्वचा विकारों से केवल पुरुष ही नहीं बल्कि महिलाएं भी ग्रस्त हो जाती हैं। इसके पीछे प्रमुख कारण फंगस का इन्फेक्शन है। ये फंगस हमारी त्वचा पर नमी और गंदगी के कारण पनपते हैं। बाद में ये दाद और खुजली का रुप ले लेते हैं। यह एक ऐसी समस्या है, जिसे लोग किसी को भी बताने से शरमाते हैं। अगर समय रहते इसकी रोकथाम ना की जाए तो यह लगातार फैलते हीं रहता है। इसलिए आज इस आर्टिकल में हम दाद और खुजली की रोकथाम इलाज व उपचार के लिए मेथी के दाने ,नारियल तेल , लहसुन , एलो वेरा जेल तथा कच्ची हल्दी से बने घरेलू नुस्खों के बारे में जानेंगे।
मेथी के फायदे दाद और खुजली के लिए :-Methi ke Fayde
मेथी का बीज केवल एक मसाला ही नहीं है। इसमें एंटी फंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण भी पाया जाता है। इसलिए ये दाद और खुजली से राहत दिलाने में कारगर साबित होता है। इसके लिए दो चम्मच भुनी हुई मेथी को पीसकर उसमें दो चम्मच दूध या ताजी दही मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को प्रभावित जगह पर लगाकर सूखने के लिए छोड़ दें। फिर थोड़ी देर बाद इसे हल्के गुनगुने पानी से धो लें। इससे काफी राहत मिलेगी।
नारियल तेल:-(Coconut Oil Benefits in Hindi)
त्वचा संबंधी रोगों के लिए नारियल तेल बहुत ही उपयोगी होता है। इसमें मौजूद लौरिक एसिड फंगल इंफेक्शन को दूर करके दाद और खुजली से राहत दिलाने में काफी लाभकारी होता है। इसके लिए दिन में तीन से चार बार नारियल तेल की कुछ बूंदें प्रभावित जगह पर लगाते रहें। कुछ ही हफ्तों में दाद और खुजली तो ठीक हो ही जाएगी। साथ हीं उसका निशान भी मिट जाएगा।
लहसुन:-Lahsun ke Fayde
लहसुन भी स्किन डिजीज से राहत दिलाने में काफी उपयोगी होता है। यह हमारी त्वचा को बैक्टीरिया और फंगस के इन्फेक्शन से बचाता है। इसके लिए लहसुन की कली का छिलका उतारकर उसे कूचकर दाद या खुजली के स्थान पर लगाने से त्वचा विकार दूर हो जाते हैं। अगर आप कूचे हुए लहसुन में शहद मिलाकर लगाएंगे तो यह और अधिक प्रभावी होगा।
एलोवेरा जेल:-Aloe vera Gel Benefits in Hindi
एलोवेरा जेल एक नेचुरल मॉइश्चराइजर है। लेकिन यह भी दाद और खुजली को मात देने में कारगर है। इसके लिए एलोवेरा जेल की पत्तियों से ताजे जेल को निकालें। इसे दिन में दो से तीन बार दाद और खुजली वाले स्थान पर लगाएं और थोड़ी देर बाद उसे धो लें। इस नुस्खे से भी राहत मिलेगी।
कच्ची हल्दी:- Kachi Haldi ke Fayde
दाद को दूर करने में हल्दी का पेस्ट बहुत फायदेमंद होता है। एक कच्ची हल्दी का छिलका उतारकर उसे पीसकर उसका पेस्ट तैयार कर लें। इस लेप को दाद की जगह पर लगाएं। लगभग 30 से 40 मिनट तक रखने के बाद इसको हल्के गुनगुने पानी से धो लें। इस नुस्खे को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए आप इस प्रक्रिया को दिन में दो से तीन बार कर सकते हैं।

No comments
Post a Comment