01. संसार में सर्वाधिक ऊंचाई पर स्थित सड़क कौन सी है ?
जवाब- मनाली-लेह
02. भारत का सबसे बड़ा मूँगफली उत्पादक राज्य कौन सा है ?
जवाब- गुजरात
03. प्रथम महिला लोकसभा अध्यक्ष कौन थी ?
जवाब- मीरा कुमार
04. नोबेल पुरस्कार प्राप्त प्रथम भारतीय महिला कौन थी ?
जवाब- मदर टेरेसा
05. भारत रत्न प्राप्त करने वाली पहली महिला कौन थी ?
जवाब- इंदिरा गाँधी
06. अरावली पर्वत का सर्वोच्च शिखर क्या कहलाता है ?जवाब- गुरुशिखर
07. भारत की राष्ट्रीय नदी कौन सी है ?
जवाब- गंगा
08. भारत का राष्ट्रीय जलीय जीव कौन सा है ?
जवाब- डॉलफिन
09. भारत में पवन ऊर्जा का विकास कब से प्रारंभ हुआ था ?
जवाब- 1990
10. कौन सी नदी दक्षिण भारत की गंगा कहलाती है ?जवाब- गोदावरी
11. भारत में समुद्री तट रेखा वाले राज्यों की संख्या कितनी है ?जवाब- 9
12. भारत एवं पाकिस्तान को विभाजित करने वाली रेखा कहलाती है ?
जवाब- रेडक्लिफ रेखा
13. दुनिया का सबसे दानवीर व्यक्ति कौन है ?
जवाब- बिल गेट्स
दोस्तों अगर हमारी यह पोस्ट पसंद आए तो इसे लाइक करे दोस्तों के साथ शेयर करे अगर आपका कोई सुझाव हो तो हमें कमेंट करके बताए. ऐसे ही शिक्षा से जुडी जानकारी को प्राप्त करने के लिए हमें फोलो करना ना भूले क्योंकि हम आपके लिए ऐसे ही शिक्षा से जुड़े जानकारी देते रहते है. जिससे आपको सबसे पहले मिल सके.

No comments
Post a Comment