नमस्कार दोस्तों, मै रजनीश आपका स्वागत करता हूँ अपने इस चैनल पर। आज हम कुछ ऐसे सवालों पर नजर डालेंगे जिनका जवाब शायद बहुत कम लोगों को ही पता होगा।
सवाल-1 बताइये ऐसा कौन सा देश है जहाँ के राष्ट्रपति की पत्नी को वनमानुष अपहरण करके ले गया था ?
जवाब -दोस्तों फ्रांस के राष्ट्रपति की पत्नी रेमंड पाइन केयर को वनमानुष अपहरण करके ले गया था।
सवाल-2 बताइये सबसे अधिक पुस्तकालय किस देश में मौजूद हैं ?
जवाब -दोस्तों भारत में करीब 57000 से भी ज्यादा पुस्तकालय मौजूद हैं।
सवाल-3 बताइये दुनिया का सबसे पुराना समाचार पत्र कौन सा है ?
जवाब - स्वीडन में प्रकाशित होने वाला 'ऑफिशियल जनरल' सबसे पुराना समाचार पत्र है।
सवाल-4 बताइये वह कौन सी चीज है जो आग में नहीं जलती है ?
जवाब -दोस्तों एस्बेस्टस एक ऐसा पदार्थ है जो आग में भी नहीं जलता है।
सवाल -5 मीठे पानी की सबसे बड़ी झील कौन सी है ?
जवाब - इस सवाल का जबाब आपको नीचे कमेंट बॉक्स में देना है।
दोस्तों अगर आपको यह सवाल पसंद आये तो इस लेख को लाइक और शेयर करना ना भूलें और रोजाना ऐसे ही सवालों के जबाव पढ़ने के लिए आज ही हमें फॉलो करें।

No comments
Post a Comment