अब 199 रुपए का रीचार्ज पैक हुआ 149 रुपए का
दोस्तों रिलायंस जियो ने अपने ‘हैपी न्यू ईयर 2018 ऑफर’ में 199 रुपए का रीचार्ज पैक 149 रुपए का कर दिया है। इस पैक की वैधता 28 दिन होगी। यानी अब इस पैक में उपभोक्ताओं को प्रतिदिन एक जीबी डेटा मिलेगा। अगर उपभोक्ता 198 रुपए का रीचार्ज कराते हैं तो उन्हें 28 की जगह 42 GB डेटा (28 दिनों के लिए) मिलेगा.
इसके साथ ही साथ कंपनी ने 399 रुपए वाले प्लान की वैधता 70 दिन के स्थान पर 84 दिन कर दी है. रिलायंस जियो के 399, 459 और 499 रुपए वाले सभी प्लान 50 सस्ते कर दिए गए हैं. जबकि 399 रू वाला प्लान 1 जीबी डाटा प्रतिदिन और 70 दिन की वैधता के साथ अबसिर्फ 349 रू में मिलेगा.
459 रू वाला प्लान जिसमें 1जीबी डाटा प्रतिदिन और वैधता 84 की दिन है, अब इसे 399 रू का कर दिया गया है. 91जीबी डाटा और 91 दिन की वैधता वाला 499 रू का प्लान अब सिर्फ 449 रुपए में मिलेगा.


No comments
Post a Comment