अभी-अभी रिलायंस जियो ने अपने रिचार्ज ऑफर्स की कीमतों में की भारी कटौती

jio plans price cut new recharge pack 149 349 399 449 1gb data per day reliance jio,jio,jio plans,jio happy new year 2018 offer,best prepaid plans

दोस्तों मुकेश अम्बानी की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने नए साल में एक बार फिर अपने ग्राहकों को सरप्राइज दिया है. सूत्रों के मुताबिक 'जियो हैप्पी न्यू ईयर ऑफर 2018' के तहत जियो ने अपने रिचार्ज ऑफर्स की कीमतों में बड़ी कटौती की है। ऐसा माना जा रहा है कि जियो की इस नई रिचार्ज ऑफर्स रणनीति से एक बार फिर टेलीकॉम कंपनियों में प्राइस वॉर की जंग छिड़ सकती है। रिलायंस जियो के नए ऑफर में ग्राहकों को पहले के मुकाबले 50 प्रतिशत से ज्यादा का लाभ दिया जा रहा है। 
199 रुपए का रीचार्ज पैक हुआ 149 का  जियो ने अपने ‘हैपी न्यू ईयर 2018 ऑफर’ में 199 रुपए का रीचार्ज पैक 149 रुपए का कर दिया है. इसकी वैधता 28 दिन होगी. यानी अब इसमें उपभोक्ताओं को प्रतिदिन एक जीबी डेटा मिलेगा. अगर उपभोक्ता 198 रुपए का रीचार्ज कराएंगे तो उन्हें 28 की जगह 42 जीबी डेटा (28 दिनों के लिए) मिलेगा.  इसके अलावा कंपनी ने 399 रुपए वाले प्‍लान की वैधता 70 दिन के स्‍थान पर 84 दिन कर दी है. जियो के 399, 459 और 499 रुपए वाले प्‍लान 50 सस्ते कर दिए गए हैं. जबकि 399 रुपए वाला प्‍लान 1 जीबी डाटा प्रतिदिन और 70 दिन की वैधता अवधि के साथ अब केवल 349 रुपए में मिलेगा.  459 रुपए वाला प्‍लान जिसमें 1जीबी डाटा प्रतिदिन और वैधता अवधि 84 दिन है, अब 399 रुपए का कर दिया गया है. 91जीबी डाटा और 91 दिन की वैधता वाला 499 रुपए का प्‍लान अब 449 रुपए में मिलेगा.
अब 199 रुपए का रीचार्ज पैक हुआ 149 रुपए का

दोस्तों रिलायंस जियो ने अपने ‘हैपी न्यू ईयर 2018 ऑफर’ में 199 रुपए का रीचार्ज पैक 149 रुपए का कर दिया है। इस पैक की वैधता 28 दिन होगी। यानी अब इस पैक में उपभोक्ताओं को प्रतिदिन एक जीबी डेटा मिलेगा। अगर उपभोक्ता 198 रुपए का रीचार्ज कराते हैं तो उन्हें 28 की जगह 42 GB डेटा (28 दिनों के लिए) मिलेगा.
इसके साथ ही साथ कंपनी ने 399 रुपए वाले प्‍लान की वैधता 70 दिन के स्‍थान पर 84 दिन कर दी है. रिलायंस जियो के 399, 459 और 499 रुपए वाले सभी प्‍लान 50 सस्ते कर दिए गए हैं. जबकि 399 रू वाला प्‍लान 1 जीबी डाटा प्रतिदिन और 70 दिन की वैधता के साथ अबसिर्फ 349 रू में मिलेगा.
459 रू वाला प्‍लान जिसमें 1जीबी डाटा प्रतिदिन और वैधता 84 की दिन है, अब इसे 399 रू का कर दिया गया है. 91जीबी डाटा और 91 दिन की वैधता वाला 499 रू का प्‍लान अब सिर्फ 449 रुपए में मिलेगा.
TAG