IAS इंटरव्यू में लड़की से पूछा भारतीय नोट पर गाँधीजी की फोटो कब से छापी जा रही है ?

भारतीय नोट पर गाँधीजी की फोटो कब से छापी जा रही है ?

दोस्तों IAS के इंटरव्यू में कई बार प्रश्नों को घुमा फिराकर पूछा जाता है जिसकी वजह से हम उनके जवाब आसानी से नहीं दे पाते है | आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही प्रश्नों का कलेक्शन लेके आये है।जो अक्सर अलग अलग एग्जाम और इंटरव्यू में पूछे जाते है।

सवाल-1 बताइये चीनी का कलर सफेद क्यों होता है?

जवाब- चीनी का कलर सफेद इसलिए होता है क्योंकि इसमें मौजूद केमिकल सल्फर डाइऑक्साइड होता है।

सवाल-2 बताइये पृथ्वी सूर्य के सबसे अधिक दूर कब होती है?

जवाब- 4 जुलाई के दिन पृथ्वी सूर्य से सबसे अधिक दूर होती है।

सवाल-3 बताइये ऐसी कौन सी चीज है जिसे लड़का हर रोज पहनता है और लड़की साल में एक बार पहनती है?

जवाब- जनेऊ धागा।

सवाल-4 बताइये गांधी जी के पिता का क्या नाम था?

जवाब- मोहनदास करमचंद गांधी।

सवाल-5 बताइये गांधी जी के अंतिम दो शब्द कौन से थे?

जवाब- हे राम। 

सवाल-6 बताइये भारतीय नोटों पर गाँधीजी की फोटो कब से छापना शुरू हुई थी ?

जवाब- 1996 से 10 रूपये और 500 रूपये के नोट पर।

दोस्तों अगर यह लेख आपको अच्छा लगे तो इसे लाइक करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें। यदि आप ऐसे ही लेख पढ़ने का शौक रखते हैं तो  हमारे चैनल को फॉलो करें। 
TAG