नई दिल्ली अभी-अभी यह खबर आई है कि भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से जल्दी ही 100 रुपये का नया नोट जारी किया जाएगा। महात्मा गांधी सीरीज 100 रुपये के इन नए नोटों पर मौजूदा गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे। भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से जारी बयान के मुताबिक इस नए नोट के पिछले हिस्से पर गुजरात के पाटन जिले में स्थित 'रानी की वाव' का चित्र छपा होगा। 'रानी की वाव' एक स्टेपवेल है, नोट पर इसके चित्र को उकेरकर भारत की विरासत को दिखाया गया है।
अभी जानें, 100 रुपये के इस नए नोट की होगी क्या खासियतें...
फ्रंट में क्या -क्या होगा-
1. 100 रुपये के इस नए नोट में 100 नीचे की तरफ लिखा है।
2. 100 रुपये के इस नए नोट में देवनागरी लिपि में १०० बीच में गांधी जी के चित्र के बाईं ओर अंकित होगा।
3. 100 रुपये के इस नए नोट के मध्य में गांधी जी की तस्वीर होगी।
4. 100 रुपये के इस नए नोट में माइक्रो लेटर्स में ‘RBI’, ‘भारत’, ‘India’ और ‘100’ लिखा होगा।
5. 100 रुपये के इस नए नोट में महात्मा गांधी की तस्वीर के दाईं ओर प्रॉमिस क्लॉज होगा और उसके नीचे गवर्नर के साइन होंगे।
6. 100 रुपये के इस नए नोट में दाईं तरफ ही अशोक स्तंभ होगा।
सिक्योरिटी फीचर भी पूरी तरह भारतीय रखे गये हैं -
100 रुपये के इस नए नोट के प्रिंटिंग में लगने वाली स्याही भारतीय है और सिक्योरिटी फीचर भी पूरी तरह भारत में ही तैयार किए गए हैं। नोट की एक और खासियत यह है कि इसमें छपने वाला स्मारक भी भारतीय ही है।
100 रुपये के इस नए नोट में ये होंगे सिक्योरिटी फीचर-
100 रुपये के इस नए नोट की सिक्योरिटी फीचर में सबसे प्रमुख गांधी जी का चित्र होगा। इस सिक्योरिटी फीचर को गुप्त रखा जाएगा लेकिन यह 100 रुपये के इस नए नोट के रंग से कंट्रास्ट में होगा। नोट का रंग हल्का जामुनी रखा गया है। आरबीआइ सूत्रों के अनुसार यही 100 रुपये के इस नए नोट का सबसे बड़ा सिक्योरिटी फीचर है। इसके अलावा करीब दो दर्जन सूक्ष्म सिक्योरिटी फीचर बढ़ाए गए हैं, जो पुराने 100 रुपये के नोट में नहीं है।
पुराने ११० रुपये से छोटा होगा यह नया नोट-
100 रुपये के इस नए नोट का कलर हल्का बैंगनी होगा।100 रुपये के इस नए नोट का साइज 66 mm × 142 mm होगा। अन्य नए नोटों की तरह ही 100 रुपये का यह नया नोट पुराने नोट से छोटा होगा। इसकी एक गड्डी का वजन तकरीबन 83 ग्राम होगा। 100 रुपये के इस नए नोट की लंबाई और चौड़ाई में करीब 10 फीसद की कमी की गई है।
100 रुपये के पुराने नोट बंद नहीं होंगे-
रिज़र्व बैंक ने कहा है कि इस नए नोट के साथ ही पहले से प्रचलित 100 रुपये के नोट की सभी सीरीज पहले की तरह ही मान्य होंगी। केंद्रीय बैंक ने यह भी कहा कि इन नए नोटों के जारी होने के बाद इसकी सप्लाई तेजी से बढ़ाई जाएगी।
जानिए- क्या है रानी की बाव-
यह गुजरात राज्य के पाटन जिले में स्थित है। इस मंदिर की नक्काशी और यहां लगी मूर्तियों की खूबसूरती न केवल मन मोह लेती है बल्कि अपने वैभवशाली इतिहास पर गर्व भी कराती है। साल 2001 में इस बावड़ी से 11वीं और 12वीं शताब्दी में बनी दो मूर्तियां चोरी कर ली गईं थी। इनमें एक मूर्ति गणपति की और दूसरी ब्रह्मा-ब्रह्माणि की थी। भारत की इस विरासत को यूनेस्को ने साल 2014 में विश्व विरासत की सूची में शामिल किया है। यूनेस्को ने इस बावड़ी को भारत में स्थित सभी बावड़ियों की रानी के खिताब से नवाजा है।
10वीं सादी में निर्मित यह बावड़ी सोलंकी वंश की भव्यता को दर्शाती है। इस बावड़ी की लंबाई 64 मीटर, चौड़ाई 20 मीटर और गहराई 27 मीटर है। गुजराती भाषा में बावड़ी को बाव कहते हैं इसलिए इसे रानी की बाव कहा जाता है क्योंकि इस बावड़ी का निर्माण रानी उदयामति ने कराया था। रानी की इस बाव का निर्माण साल 1063 में किया गया था। इस बाव की दीवारों पर भगवान राम, वामनावतार, महिषासुरमर्दिनी, कल्कि अवतार और भगवान विष्णु के विभिन्न अवतारों के चित्र अंकित हैं। सनातन धर्म में प्यासे को पानी पिलाना ही सबसे बड़ा पवित्र कर्म बताया जाता है।
इसी कारण हमारे राजा-महाराज जगह-जगह राहगीरों के लिए बावड़ियों का निर्माण कराते थे। इस बावड़ी की दीवारों पर अंकित धार्मिक चित्र और नक्काशी इस बात का प्रतिनिधित्व करते हैं कि उस समय हमारे समाज में धर्म और कला के प्रति कितना समर्पण था। यह बावड़ी वास्तु के लिहाज से भी बहुत विकसित मानी जाती है।रानी उदयामति सोलंकी राजवंश के राजा भीमदेव प्रथम की पत्नी थीं। राजा की मृत्यु के बाद उन्होनें राजा की याद में इस बावड़ी का निर्माण कराया था। इस बावड़ी में कई स्तर की सीढ़ियां हैं और यह देखने में बेहद सुंदर लगती है। पहली नजर में इसे देखने पर, धरती में गढ़े किसी छोटे सुंदर महल का अहसास होता है।यह 7 मंजिला बावड़ी है और मारू-गुर्जर शैली का जीवंत साक्ष्य है और भारत में बावड़ियों के निर्माण की गाथा को दर्शाती है।



No comments
Post a Comment