मनपसंद वर पाना चाहते हैं तो ऐसे करें शिव की पूजा और अराधना

मनपंसद जीवनसाथी चाहिए तो कुछ इस तरह से रखें शिवजी का व्रत

शिव पूजा की सामग्री :-भगवन शिवजी की पूजा में निम्नलिखित चीजें जरूर प्रयोग करनी चाहिए।  जल कलश, गंगा जल, कच्चा दूध, दही, घी, शहद, चीनी, केसर, वस्त्र, चन्दन रोली, मौली, चावल (अक्षत ), फूलमाला , फूल, जनेऊ, इत्र, बील पत्र, आंक , धतूरा, भांग, कमल गट्टा, पान, लौंग , इलायची , सुपारी, धूप , दीप , अगरबत्ती, माचिस, कपूर, फल, मेवा, मिठाई, नारियल, दक्षिणा के पैसे।

सावन का पवित्र महिना शुरू हो गया है। अगर आप भी अपने लिए अच्छा और मनपसंद जीवनसाथी चाहती हैं तो आप भगवान शिव की अराधना आज से ही जरूर करें। प्रसिध ज्योतिषाचार्य ने कहा है कि भगवान शिव को पाने के लिए माता पार्वती ने भी शिव जी की पूजा और अराधना की थी, तभी उन्हे भोलेनाथ जैसे सुंदर वर की प्राप्ति हुई। तो आइए आपको भी बताते हैं कि मनपसंद वर या जीवनसाथी पाने के लिए शिव की अराधना कैसे करें।

इस तरह करें शिव की अराधना:- 

दोस्तों आचार्य सोमेश परसाई ने बताया कि श्रावण माह में भगवान भोलेनाथ को मनाना बहुत ही आसान होता है। श्रावण माह में  वे सभी भक्तों की मनोकामनाओं को पूरा करते हैं। अच्छा और मनपसंद वर पाने के लिए प्रतिदिन सावन माह में लड़कियों को ब्रम्ह मुहुर्त में सुबह चार से आठ बजे के बीच भगवान भोलेनाथ का मिट्टी का शिवलिंग का निर्माण कर उनका अभिषेक करना चाहिए और इसके साथ ही केले के पेड़ पर सुबह और शाम जल जरूर चढ़ाना चाहिए।

शिवलिंग निर्माण कर चढ़ाए वेलपत्र :-

ज्योतिषाचार्य आचार्य सोमेश परसाई का कहना है कि मिट्टी के शिवलिंग का निर्माण करें और उस पर 108 वेलपत्र को प्रतिदिन भगवान शिव पर अर्पित करें। पंचामृत से भगवान शिव का अभिषेक करें। जिससें भगवान शिव प्रसन्न होकर आपको मनचाहा जीवनसाथी जरूर देंगे। दोस्तों इसमें आंक, वेलपत्र, भांग जैसी कई सारी चीजें शामिल हैं,इस प्रकार से पूजा करने से योग्य वर-वधू की प्राप्ति होती है।

शिव पूजा की सामग्री :- भगवन शिवजी की पूजा में निम्नलिखित चीजें जरूर प्रयोग करनी चाहिए। 

जल कलश, गंगा जल, कच्चा दूध, दही, घी, शहद, चीनी, केसर, वस्त्र, चन्दन रोली, मौली, चावल (अक्षत ), फूलमाला , फूल, जनेऊ, इत्र, बील पत्र, आंक , धतूरा, भांग, कमल गट्टा, पान, लौंग , इलायची , सुपारी, धूप , दीप , अगरबत्ती, माचिस, कपूर, फल, मेवा, मिठाई, नारियल, दक्षिणा के पैसे।
TAG