नमस्कार दोस्तों आप सबका हमारे UC न्यूज़ चैनल में स्वागत है। दोस्तों आजकल हर माता पिता, दादा दादी अपने घर आने वाले बच्चे को गोरा और सुंदर देखना चाहते हैं। gora bacha paida karne ke tips in Hindi.यह कोई भी नहीं चाहता है कि उसके घर में काले रंग का बच्चा पैदा हो। बच्चे का रंग गोरा होगा या काला इससे उसके माता पिता को कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए। बच्चे को भगवान का दिया हुआ अनमोल तोहफा मानकर उसके भविष्य के बारे में सोचना चाहिए।
साथ ही गोरा बच्चा पैदा करने के उपाय, गोरी संतान पाने के उपाय, सुन्दर संतान पाने के उपाय, गोरा बच्चा होने के उपाय, गोरा बच्चा कैसे होता है, बच्चा गोरा कैसे पैदा हो, गोरा बच्चा होने के लिए, बच्चा गोरा पैदा करने के तरीके, बच्चा गोरा होने के उपाय, बच्चा गोरा होने का उपाय और इनसे संबंधित मिथक के बारे में बताया जा रहा है। Gora bacha paida karne ke upay aur tips se jude mithak, gora bachha pane ke upay, gora bacha paida karne ke tips, gora bacha paida karne ka upay, gora bacha paida karna, gora bacha paida karne ke nuskhe, bacha gora paida hone ke gharelu upay, bacha gora paida kaise hoga, bacha gora paida kaise hota haiबहुत से लोग इंटरनेट पर भी सर्च करते हैं कि बच्चे का रंग कैसा होगा ? वैसे तो रंग माता पिता से मिलने वाले genes पर निर्भर करता है। लेकिन हाँ कुछ खाध पदार्थ ऐसे भी होते हैं जिनका नियमित सेवन करके हम गोरा और सुंदर बच्चा पैदा कर सकते हैं। दोस्तों आज इस पोस्ट में हम आपको यही बतायेंगे कि गर्भावस्था के दौरान सुंदर बच्चे पैदा करने के लिए आहार और गोरी संतान पैदा करने के उपाय क्या - क्या हैं। (eat these 10 things for cute baby, pregnancy, the birth, child care, newly born baby, maternity ward, Pregnancy care, pregnancy symptoms, pregnancy tips, safe sex during pregnancy)
नारियल:-
दोस्तों कच्चा नारियल खाने से बच्चा गोरा पैदा होता है। कच्चे नारियल का पानी भी बच्चे को और गोरा करने के लिये बहुत फायदेमंद होता है। इसलिए गर्भावस्था के दौरान दिन में कम से कम 2 नारियल का पानी जरूर पियें। इससे आपके शरीर का hydration level भी बढ़ता है। इसके साथ ही इससे आपका मानसिक तनाव कम होगा और नींद भी अच्छी आयेगी।
बादाम :-
दोस्तों हम सभी यह जानते हैं कि बादाम खाना हमारी सेहत के लिये कितना फायदेमंद होता है। रोज रात को 5 बादाम पानी में भिगो कर रख दें और सुबह इनका छिलका उतारकर गर्म दूध के साथ माता को खिलाएं। ऐसा करने से बच्चे की स्किन गोरी बनेगी। बादाम में सबसे ज्यादा फाइबर पाया जाता है जो प्रेगनेंसी में होने वाली कब्ज से भी छुटकारा दिलाने में भी मदद करता है। इसमें विटामिन E भी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है जिससे बच्चे की त्वचा और बाल अच्छेबनते हैं।
केसर :-
दोस्तों केसर वाला दूध रोज पीने से भी बच्चा गोरे रंग का पैदा होता है। आपको बता दें कि केसर में कुछ ऐसे गुण पाये जाते हैं जो बच्चे और माँ का रंग गोरा करने में सक्षम होतेहै। एक बात और यह है कि केसर का सेवन अधिक मात्रा में ना करें क्योंकि केसर की तासीर ज्यादा गर्म होती है। इसलिये एक गिलास दूध में केसर के 3 तार ड़ालकर उबाल लें फिर उसे पिए।
सौंफ :-
माता खाना खाने के बाद सुबह शाम एक चमच्च सौंफ जरूर खायें। सौंफ खाने से खून साफ़ होता है और इसके साथ ही माँ और बच्चे का रंग भी साफ होता है।
दोस्तों यह जानकारी आपको कैसी लगी हमे कमेंट करके जरूर बताएं


No comments
Post a Comment