ये हैं दुनिया की टॉप-5 सबसे महंगी यूनिवर्सिटीज, यहां देखें पूरी लिस्ट

नमस्कार दोस्तों एक बार फिर आप सबका स्वागत है हमारे इस ब्लॉग पर। आज हम आपको दुनिया की उन टॉप-5 यूनिवर्सिटीज के बारे में बताऊंगा जिनकी फीस सुनकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।
Sarah Lawrence College

1. सारा लॉरेंस कॉलेज:- दोस्तों दुनिया के सबसे महंगे विश्वविद्यालय की लिस्ट में सारा लॉरेंस कॉलेज पहले पायदान पर है। सारा लॉरेंस कॉलेज की एक साल की फीस की बात की जाए तो वह 40 लाख रु है। इस कॉलेज की स्थापना सन 1926 में हुई थी।
new-york-university

2. न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी:- दोस्तों न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी न्यूयॉर्क के एक छोटे से गांव में स्थित है। इस कॉलेज की स्थापना वर्ष 1831 में हुई थी। न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी की सालाना फीस 39 लाख रु है।
हार्वे मड कॉलेज

3. हार्वे मड कॉलेज:- दोस्तों इस यूनिवर्सिटी की 1 साल की फीस 38 लाख 30 हजार रु है। हार्वे मड कॉलेज कैलिफोर्निया में स्थित है।
Columbia University in the City of New York

4. कोलंबिया यूनिवर्सिटी:- दोस्तों दुनिया की चौथी सबसे महंगी यूनिवर्सिटी का पूरा नाम कोलंबिया यूनिवर्सिटी इन द सिटी ऑफ़ न्यूयार्क है। इस यूनिवर्सिटी की सालाना फीस 38 लाख 20 हजार रु है। इस यूनिवर्सिटी की स्थापना 1754 में हुई थी।
Wesleyan University is a private liberal arts college in Middletown, Connecticut, founded in 1831. Wesleyan is a Baccalaureate College that emphasizes undergraduate instruction in the arts and sciences, grants research master's degrees in many academic disciplines, and grants PhD degrees in biology, chemistry,

5. वेसलेयन यूनिवर्सिटी:- दोस्तों वर्ष 1831 में स्थापित की गई वेसलेयन यूनिवर्सिटी दुनिया की 5वीं सबसे महंगी यूनिवर्सिटी के रूप में जानी जाती है। इस यूनिवर्सिटी की एक साल की फीस 38 लाख 3 हजार रु है।
पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यबाद। अगर यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक व शेयर करना न भूलें। ऐसी ही न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए हमारे चैनल को फॉलो जरूर करें। 
TAG