डेंगू के लक्षण:-
डेंगू का अगर समय रहते पता चल जाता है, तो इसका इलाज आसानी हो सकता है। इसके कुछ प्रमुख लक्षण हैं। तेज बुखार, सिर दर्द, मांसपेशियों में दर्द, पेट का दर्द और पेट खराब हो जाना, कमज़ोरी का अहसास, चक्कर आना, दस्त होना, भूख का न लगना, शरीर पर लाल चकते भी हो सकते हैं।
डेंगू से बचाव के लिए इन्हें जरूर करें
स्विमिंग पूल का पानी समय से बदलते रहें।
दरवाजों और खिड़कियों पर जाली लगा कर रखें।
सोने से पहले सदैव मच्छरदानी का प्रयोग करें।
सुबह और शाम को घर के अंदर रहें क्योंकि ज्यादातर मच्छर इन्ही समयों पर सक्रीय होते हैं।
पूरी बाजू का शर्ट और पैंट पहने जिससे की मच्छर न काट सके।
बचाव के लिए घरेलू उपाय:-
➤डेंगू के बुखार को ठीक करने के लिए आवलें का सेवन करें। इसमें विटामिन C होता है, जो शरीर की लौह को तेजी से ग्रहण करती है।
➤डेंगू के रोगी को तुलसी की बनी चाय (गुड़ की )या फिर पानी में तुलसी के पत्तों को उबाल बना काढ़ा मरीज को दें। इससे बहुत आराम मिलेगा।
➤डेंगू के मरीज को ताजे पपीते के पत्ते को पीस कर (जूस बनाकर ) पिलाएं। इससे रोगी की प्लेटलेट्स काम नहीं होंगी। यह डेंगू के लिए रामबाण उपाय है।
➤चिरायता एक औषधीय पौधा है। यह किसी भी प्रकार के बुखार को ठीक कर सकता है, इसके पत्तों को पीसकर पानी के साथ या खाकर पानी पिएँ। इससे आराम मिलेगा।
➤रोगी को मेथी के पत्तों का काढ़ा बनाकर पिलाये। यह डेंगू के संक्रमण को आसानी से समाप्त कर सकता हैं।
➤डेंगू के मरीज में खून का स्तर कम हो जाता है। इसके लिए रोगी को अनार या फिर काले अंगूर का सेवन करने के लिए दें। इससे मरीज को काफी आराम मिलेगा।
➤डेंगू के रोगी को संतरे के जूस का सेवन करा सकते हैं। इससे डेंगू के रोगी की रोग -प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी और डेंगू का बुखार भी जल्दी ठीक होगा।
Tags :-डेंगू मच्छर का नाम,डेंगू मच्छर की पहचान,डेंगू कैसे फैलता है,डेंगू क्या है,डेंगू बुखार के लक्षण,डेंगू से बचाव के उपाय,डेंगू का इलाज,डेंगू का आयुर्वेदिक इलाज,

No comments
Post a Comment