दोस्तों आज हम बात करेंगे मिर्च के बारे में, लाल मिर्च की तुलना में हरी मिर्च ज्यादा फायदेमंद होती है फिर भी लोग लाल मिर्च को खाने में डालकर कहते हैं।
आओ जाने मिर्च से किन किन रोगो का उपचार या इलाज किया जा सकता है -
#मिर्गी (अपस्मार): मिर्ची के बीजों के बारीक चूर्ण को मिर्गी के दौरे के दौरान नाक में थोड़ी-सी मात्रा में डालने से आराम मिलता है।2. खांसी: मिर्ची के 1 ग्राम बीजों के चूर्ण को देशी तथा शहद के साथ दिन में 2 बार देने से खांसी में लाभ मिलता है।
3. खुजली (पामा), विचर्चिका: मिर्ची के बीजों के चूर्ण को सरसों के तेल में मिलाकर लेप करने से पामा (खुजली) में लाभ मिलता है।
4. प्रवाहिका (दस्त, पेचिश): 4 ग्राम मिर्ची के बीज और 2 ग्राम चीनी को 250 मिलीलीटर बकरी के दूध में उबालें। इसे दिन में 2 बार लेने से प्रवाहिका में आराम मिलता है।
5. दांतों का दर्द:
#कालीमिर्च को पीसकर पानी में डालकर आग पर गर्म करें। इसे रोजाना दो-तीन बार कुल्ला करने से दांतों का दर्द ठीक होता है।
#कालीमिर्च को आग में भूनकर बारीक पीस लें तथा उसका मंजन बनाकर रोजाना मंजन करें। इससे दांतों का दर्द दूर हो जाता है।
6. दांत मजबूत करना: 2 साबुत मिर्च को 200 ग्राम पानी में डालकर उबाल लें। इस गर्म पानी से रोजाना 2 से 3 बार कुल्ला करें। इससे दांतों का दर्द और दांतों का हिलना बंद हो जाता है।
7. खांसी:होम्योपैथी में लालमिर्च से बनी औषधि कैप्सिकम एनम है। इसके मदर टिंचर, की 5-5 बूंद गर्म पानी में डालकर 3 बार रोजाना पीने से बलगम वाली खांसी दूर हो जाती है।
#10 ग्राम मिर्च, 20 ग्राम पीपल, 40 ग्राम अनार, 80 ग्राम गुड़ और 5 ग्राम यवक्षार को मिलाकर चाटने से भयंकर (बहुत तेज) खांसी भी ठीक हो जाती है।
#10 ग्राम मिर्च, 20 ग्राम पीपल, 6 ग्राम यवक्षार, 20 ग्राम अनार के फल का छिलका और 80 ग्राम गुड़ को बारीक पीसकर 3-3 ग्राम की गोलियां बना लें। इन गोलियों को मुंह में रखकर रस चूसने से सभी प्रकार की खांसी नष्ट हो जाती है।
#10 ग्राम मिर्च, 20 ग्राम पीपल, 40 ग्राम अनार, 80 ग्राम गुड़ और 5 ग्राम यवक्षार को मिलाकर चाटने से भयंकर (बहुत तेज) खांसी भी ठीक हो जाती है।
#10 ग्राम मिर्च, 20 ग्राम पीपल, 6 ग्राम यवक्षार, 20 ग्राम अनार के फल का छिलका और 80 ग्राम गुड़ को बारीक पीसकर 3-3 ग्राम की गोलियां बना लें। इन गोलियों को मुंह में रखकर रस चूसने से सभी प्रकार की खांसी नष्ट हो जाती है।

No comments
Post a Comment