Health Benefits of Papaya Leaf Juice | पपीते के पत्तों का जूस पीने के हैरान कर देने वाले बेहतरीन फायदे



दोस्तों पपीता खाने के अनेक फायदे हम सभी बहुत से जानते हैं। पपीता खाने के साथ ही इसके पत्तों का जूस पीने से कई तरह की बड़ी बीमारियों को मात दी जा सकती है। पपीते के पत्तों का जूस को ज्यादातर डेंगू और चिकनगुनिया के रोगियों को पीने की सलाह दी जाती है। लेकिन अगर आप ताउम्र स्वस्थ रहना चाहते हैं तो इसे अपनी डाइट में जरूर शामिल करें।

आज हम बात करेंगे पपीते के पत्तों का जूस पीने के बेहतरीन फायदों के बारे में।

# कैंसर सेल्स में उपयोगी :- पपीते के पत्तों में कैंसररोधी गुण पाए जाते हैं जो हमारी इम्‍यूनिटी को बढ़ाने में मदद करते हैं और सर्वाइकल कैंसर, ब्रेस्‍ट कैंसर जैसे कैंसर के सेल्स को बनने से रोकते हैं।
# इंफेक्शन से बचाए :- शरीर की इम्यूनिटी को बढ़ाने के साथ ही पपीते के पत्तों का जूस पिने से शरीर में बैक्‍टीरिया की बृद्धि रोकने में भी सहायक है। यह खून में स्वेत रुधिर कड़िकाओं और प्‍लेटलेट्स को बढ़ाने में भी मदद करता है.
# डेंगू का रामबाण उपाय :- डेंगू और मलेरिया से लड़ने में पपीते की पत्‍तियों का जूस काफी लाभकारी सिद्ध होता है। डेंगू बुखार की वजह से काम होतीं प्लेटलेट्स को बढ़ाने और शरीर में कमजोरी को बढ़ने से रोकता है.
# पीरियड्स के दर्द को दूर करने में सहायक :- महिलाओं को पीरियड्स में होने वाला दर्द बहुत जानलेवा होता है। अगर पपीते की पत्‍ती को इमली, नमक और 1 ग्लास पानी के साथ मिलाकर काढ़ा बनाया जाए और इसे ठंडा करके चाय की तरह पिया जाए तो काफी आराम मिलता है.
# खून की कमी में लाभदायक :- पपीते का रस किसी औषधि से कम नहीं है। अगर आपके खून में प्‍लेटलेट्स कम हो रही हैं तो इसे पीने से आपकी घाट रही प्लेटलेट्स बढ़ने लगती हैं। बस रोजाना इस जूस को दो चम्‍मच लगभग तीन महीने तक पिएं।

दोस्तों यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और हमे फॉलो करना भी न भूलें। पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Tags :- पपीता के पत्ते का रस साइड इफेक्ट,पपीते के पत्ते का रस कैसे बनाये,पपीते के पत्ते का रस बनाने की विधि,पपीता का जूस बनाने की विधि,पपीते के गुण,पपीता का रस,पपीते के बीज,पपीता के पत्ते के फायदे इन हिंदी,


TAG