आपको बता दें कि रिलाइंस जियो 4 जी फीचर फोन की बूकिंग लगभग लाखों लोगों ने की हैं। लेकिन कंपनी द्वारा सबसे पहले कुछ चुनिन्दा शहरों में ही जियों 4 जी फीचर फोन की डिलीवरी की जाएगी । रिलाइंस जियो 4 जी फीचर फोन की डिलीवरी सबसे पहले दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद और अहमदाबाद में रहने वाले लोगो को की जाएगी। उसके बाद इस 4G फीचर फोन की डिलीवरी देश के दूसरे शहरों में की जाएगी। उसके बाद इन 5 बड़े शहरों में फोन पहुंचने के बाद जियो सेंटर और रिलायंस जियो स्टोर पर यह 4G फीचर फोन उपलब्ध कराया जायेगा। इसके बाद इन दोनों स्टोर से रिटेल स्टोर और डीलर्स के पास फोन भेजे जाएंगे। जहाँ से हर व्यक्ति इस फोन को खरीद सकेगा।
दोस्तों ऐसी तरह की और अधिक जानकारियाँ प्राप्त करने के लिए आप हमारे इस चैनल को फॉलो कर सकते हैं। यदि आपको यह जानकारी अच्छी व उपयोगी लगे तो आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। धन्यवाद।
Tags :-jio phone bookings crossed 6 million deliveries start september 21 jio phone,jio phone booking,jio phone delivery,jio phone delivery date,reliance jio,jio,mukesh ambani

No comments
Post a Comment