दोस्तों शादी या किसी त्योहार पर मेहंदी लगाने की रीति तो सदियों से चली आ रही है। मेंहदी का गहरा रंग हर किसी के चेहरे पर खुशी ला देता है। जैसे-जैसे मेहंदी का रंग फीका होता जाता है, वैसे ही चेहरे की मुस्कान भी कम होने लगती है क्योंकि फीकी होती मेहंदी किसी को अच्छी नहीं लगती है। ऐसे स्थिति में लड़कियां चाहती है कि बस कैसे भी करके मेंहदी उनके हाथों से साफ हो जाएं।यदि आपको भी मेहंदी का फीका रंग पसंद नहीं है तो इन घरेलू तरीकों से उसे जल्दीसे हटा सकती हैं।
ब्लीच करके :- सबसे पहले ब्लीच को हाथों पर लगाएं और सूखने के बाद धो दें। उसके बाद हाथों पर मॉइश्चराइज़र लगाएं। इससे हांथो की मेहंदी का फीका रंग तुरंत हट जाएगा। इस प्रक्रिया को 2-3 बार दोहराएं ।
ऑलिव ऑयल का प्रयोग करके :-सबसे पहले नमक में ऑलिव ऑयल अच्छी तरह से मिला कर पेस्ट तैयार कर ले। फिर इस पेस्ट को हाथों पर लगाएं और थोड़ी देर बाद रूई की मदद से इसे साफ कर लें। इससे हांथो की मेहंदी का फीका रंग तुरंत हट जाएगा।
नींबू का प्रयोग करके :-दोस्तों नींबू एक प्रकार का ब्लीचिंग एलीमेंट होता है। नींबू के छोटे-छोटे टुकड़े करके सर्कुलर मोशन में हाथों पर रगड़ें। इससे धीरे-धीरे मेहंदी का रंग हल्का होता जाएगा।
डिटरजेंट करके :-
सबसे पहले पानी में थोड़ा सा डिटरजेंट पाउडर मिलाएं और अपने हाथों को उसमें डुबोकर रखें । डिटरजेंट में मौजूद ब्लीचिंग एजेंट से मेहंदी का रंग धीरे-धीरे हल्का होता जाएगा।
सबसे पहले पानी में थोड़ा सा डिटरजेंट पाउडर मिलाएं और अपने हाथों को उसमें डुबोकर रखें । डिटरजेंट में मौजूद ब्लीचिंग एजेंट से मेहंदी का रंग धीरे-धीरे हल्का होता जाएगा।

No comments
Post a Comment