ब्यूटी टिप्स: चावल के आटे में छुपा है ग्लोइंग स्किन का राज़,आप भी आजमाएं

Rice Flour Face Packs For A Fair And Glowing Skin

दोस्तों आपने चावल के पानी को चेहरे पर लगाने के फायदे के बारे में सुना होगा, लेकिन क्या आप चावल के आटे से होने वाले लाभ के बारे में जानते हैं? चावल के आटे को लगाने से त्वचा मुलायम और सुंदर होती है। साथियों अगर बाजार में बिकने वाले कॉस्मेटिक्स आपकी त्वचा को सूट नहीं करते हैं तो यह चावल का आटा आपके लिए एक कारगर और सुरक्षित विकल्प साबित हो सकता है। चावल के आटे का फेस पैक बनाना बहुत ही आसान है। इसे गुलाब जल, शहद, नींबू या फिर दही के साथ मिलाकर आप लगा सकते हैं। 
चावल के आटे के फायदे Rice Flour Benefits For Skin:-
चावल का आटा टैनिंग से सुरक्षा करता है - तेज धुप से त्वचा डैमेज हो जाती है। जिसके कारण टैनिंग (Tanning)की प्रॉब्लम हो जाती है।ऐसी स्थित में चावल के आटे को दूध के साथ मिलाकर लगाने से टैनिंग खत्म होती है और सांवलापन भी दूर होता है। 
चावल का आटा चेहरे पर लाए ग्लो:-  आप घर पर चावल के आटे को शहद (Honey)और दही के साथ मिलाकर एक पैक तैयार कर लें। अब आप इसे चेहरे पर लगाकर 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें। इससे आपके चेहरे पर शाइन आती है.
चावल का आटा डेड स्किन दूर करता है:- हममे से कुछ लोगों को स्क्रब करना पसंद नहीं होता है। ऐसी स्थिति में आप चावल के आटे को शहद या फिर ऑलिव ऑयल (Olive Oil)के साथ मिलाकर लगाएं। यह एक सरल और अच्छा स्क्रब है जो डेड स्किन की अच्छी तरह से सफाई करता है। 
चावल का आटा डार्क सर्कल (Dark Circles)को दूर करता है :- आप काले घेरों से छुटकारा पाने के लिए चावल का आटा को कैस्टर ऑयल के साथ मिलाकर लगाएं। इसे नियमित रूप से लगाने से आंखों के नीचे के काले घेरे तो दूर हो ही जाएंगे साथ ही बारीक रेखाएं भी दूर हो जाएंगी। 
Tags:-Rice Flour Face Packs For A Fair And Glowing Skin,rice flour and tomato face pack,homemade face pack for skin whitening for oily skin,rice flour face pack for acne,rice face pack for glowing skin in hindi, milk and rice flour can make your skin brighter,rice flour for face scrub,rice flour face pack for dry skin, rice flour for hair growth,

TAG