How To Make Saffron face pack at Home in Hindi दो दिन में गोरा होने का घरेलू उपाय / नुस्खा

Gora hone ke Gharelu Nuskhe aur Upay in Hindi

गोरा होने के घरेलू नुस्खे: हमारे भारतीय समाज में गोरा होना ही सुन्दरता की निशानी माना जाता है और जो लड़का या लड़की सांवले रंग के है उनका यही सपना होता है काश उनका भी चेहरे का रंग साफ़ होता. उनके मन में यही सवाल होता है चेहरे, गर्दन, हाथ या पैर का रंग गोरा कैसे करे और गोरे के तरीके या उपाय क्या हो सकता है. हालांकि बाज़ार में गोरा होने की क्रीम (Fairness cream), ब्लीच और ढेरो ब्यूटी प्रोडक्ट मिल जाते है जो काफी खर्चीले होते है. और उन्हें बनाने के लिए कई तरह के केमिकल इस्तेमाल जो हमारी स्किन के लिए हानिकारक होते है. चेहरे पर कील मुहासे और फेस के दाग धब्बे ठीक होने के बाद भी निशान छोड़ जाते है जिनसे भी रंग और ज्यादा काला दिखाई देता है. अगर आप भी चाहते है सुन्दर और आकर्षक दिखना और वो भी बिना पैसे खर्च किये तो हमारे इस पोस्ट में दिए गए गोरे होने के उपाय और घरेलु नुस्खे से प्राकर्तिक रूप से सुंदर दमकता हुआ चेहरा पाए.

केसर और चंदन का यह घरेलू फेस पैक आपको दो दिन में गोरा बना देगा 

Saffron face pack,Chandan Face Pack for Glowing Skin

अगर आप प्राक्रतिक सुन्दरता और गोरापन पाने की इच्छा रखती हैं तो इसके लिए केसर एक अच्छी आयुर्वेदिक औषधि है। आप घर पर ही इस फेस पैक को आसानी से तैयार कर सकती हैं। 
फेस पैक बनाने की विधि - एक कटोरी में थोड़ा दूध लें अब इस में 8-10 केसर की पत्तिया डालकर एक घंटे के लिए भिगो दे। उसके बाद इसमें एक चमच्च चंदन पाउडर मिलाने से आपका जबरदस्त एक घरेलू फेस पैक तैयार हो जायगा। इस पैक को आप अपने सांवले चेहरे पर लगाकर 15 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें। उसके बाद पानी से धो ले। 
इस फेस पैक को एक हफ्ते तक दिन में सिर्फ एक बार इस्तेमाल मात्र से ही आपका चेहरा पहले से ज्यादा चमकदार और सुन्दर दिखने लगेगा।

Tags:-how to use kesar chandan face pack in hindi, how to use joy kesar chandan face pack,
kesar chandan face pack benefits, kesar ke chehre ke liye fayde, kesar face pack homemade,
kesar se facial hindi me, kesar face pack in hindi, केसर के फायदे ,केसर के फायदे और लाभ,
Health and Beauty Benefits of Saffron in Hindi, Kesar ke Fayde, Saffron Health Benefits,

TAG