अपनी कार को चोरी होने से ऐसे बचा सकते हैं आप

car keys stolen from house,कार को चोरी होने से कैसे बचाएं

कार को चोरी होने से कैसे बचाएं

दोस्तों आज मै आपको कार चोरी होने से बचाने के कुछ तरीके बताऊंगा जिन्हे आप आजमाकर अपनी कार की सुरक्षा और मजबूत कर सकते हो। आइये जानते हैं उन तरीकों के बारे में -

१. दोस्तों अकसर हम अपनी कीमती सामान कार में छोड़ कर चल देते हैं। और भले शीशे बंद हों लेकिन दूसरों की नजर उस पर पड़ते ही या तो सामान चोरी हो सकता है या फिर कोई लालच में कार ही ले जा सकता है। इसलिए आप ऐसा करने से बचें। यदिआपको कुछ कीमती सामान कार में रखना भी पड़े तो उसे डिग्गी में बंद कर दें।
२. कार में हमेसा गियर लॉक जरूर लगाएं और जब भी आप पार्क करें तो गाड़ी का बैक साइड दीवार से लगा हो तो बेहतर रहेगा। 
३. जब आप कार में न हों तो चाबी को इंग्निशन (कार चालू करने की जगह) में लगा कर कभी भी न छोड़ें।
4. जब भी आप कार से बाहर जायें तो यह सुनिश्चित कर लें कि सभी खिड़कियां व दरवाजें बंद हैं कि नहीं। 5. आप अपनी कार की सुरक्षा को बेहतर करने के लिए अच्छी कंपनी का अलार्म जरूर लगवाएं।
6. आप अपनी कार में जीपीएस जरूर लगवाएं।
7. आप घर पर या बाहर अपनी कार की चाबियाँ कभी भी इस तरह से न रखें कि कोई उस पर हाथ साफ कर सके। यदि चाबियों के दो सेट में से एक भी गायब हो जाए तो पुलिस में शिकायत जरूर कर दें।
8. आप अपनी कार को हमेसा पार्किंग में ही खड़ी करें। हो सके तो पार्किंग लाइन के बीच ही कार को पार्क करें और कार में सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम जरूर लगवाएं।
9. यदि रास्ते में कोई अजनबी आपसे लिफ्ट की मांगे करे तो उनसे बच के रहे क्योंकि कई बार जाल बिछाकर आपको फंसाया भी जा रहा होता है।
10. अगर आप लंबे सफर के दौरान थक गये हैं और कुछ देर आराम करना चाहते हैं तो कार को हमेसा साइड में लगा कर शीशे को सिर्फ इतना ही खुला रखें जिससे कि हवा आए और गाड़ी बंद कर थोड़ी देर सो जाएं लेकिन इस समय गाड़ी की चाबी निकाल कर अपनी जेब में जरूर रख लें।
11. यदि किसी शहर में आप पहली बार जा रहे हैं तो सभी से रास्ता पूछने की बजाय किसी पेट्रोल पंप या होटल आदि वालों से ही रास्ता पूछे।
दोस्तों यदि आपको यह जानकारी उपयोगी व अच्छी लगे तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ताकि वह भी इसका लाभ उठा सकें। 
TAG