केरल लव जिहाद मामला: पति के साथ रहना चाहती है हादिया, बोली- मैं मुसलमान हूं
भारत के केरल राज्य की रहने वाली मुस्लिम महिला हादिया ने शनिवार को कहा कि वह अपने पति के साथ रहना चाहती है। कथित लव जिहाद के केस में फंसी हादिया को 27 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट के सामने गवाही देनी है। स्कार्फ पहने हुए 25 साल की मुस्लिम महिला हादिया ने एयरपोर्ट के अंदर जाते हुए चिल्लाकर कहा, ‘ मैं एक मुसलमान हूं और मुझ से कोई जबरदस्ती नहीं की गई है। मैं अपनी स्वेच्छा से अपने पति के साथ रहना चाहती हूं।’ मुस्लिम युवक शफीन जहां से इस्लाम कबूल करने के बाद शादी करने वाली इस मुस्लिम महिला हदिया और इसके माता-पिता ने वाआकोम जिले के पास स्थित अपने घर को छोड़ दिया। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने हादिया को अदालत के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया था। अदालत यह जानना चाहती है कि क्या मुस्लिम महिला हदिया ने अपनी मर्जी से शादी की है। या किसी के जोर-दवाव में। सूत्रों के मुताविक मुस्लिम महिला हदिया और उसके माता-पिता के दिल्ली के केरल हाउस में रहने का अनुमान है।

No comments
Post a Comment