बॉलीवुड फिल्म पद्मावती को लेकर हो रहे विवादों के बीच फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। यह निर्णय पूरे देश में बॉलीवुड फिल्म पद्मावती को बैन करने और नहीं चलने देने की मांग को देखते हुए लिया गया है। वहीं फिल्म इंडस्ट्री के कुछ लोग फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली के समर्थन में उतर आए हैं। वे अलग-अलग तरीकों से अपना समर्थन संजय लीला भंसाली के पक्ष में जता रहे हैं। इसके साथ ही साथ विभिन्न फिल्म एसोसिएशन्स के सदस्यों ने भी देश में रचनात्मक स्वतंत्रता की स्थिति को लेकर गहरी चिंता जताई है। विभिन्न फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने आज मंगलवार को 15 मिनट के लिए सभी शूटिंग को रोककर, ‘मैं आजाद हूँ ’ अभियान चलाने वाले हैं।
फिल्म पर बवाल का कारण :-
गौरतलब है कि बॉलीवुड फिल्म पद्मावती निर्माण की शुरुआत से ही विवादों से घिरी रही है। राजस्थान के राजपूत समुदाय के सदस्य और करणी सेना ने फिल्म पद्मावती में रानी पद्मावती के चरित्र को गलत तरीके से दिखाए जाने से काफी नाराज हैं। अब इस फिल्म का विरोध पूरे देश में फैल चुका है। देश के कई जगहों पर उग्र और हिंसक प्रदर्शन भी किए गए।

No comments
Post a Comment