Muh ke Chhale ka Gharelu Upchar-मुंह के छालों का रामबाण इलाज

मुंह के छाले की टेबलेट मुंह के छाले की एलोपैथिक दवा मुंह के छाले की अंग्रेजी दवा जीभ के छाले का उपचार मुंह के छाले की दवा मुंह के छाले के उपचार जीभ के छाले की दवा छाले के घरेलू उपाय

मुह के छालों का कारण लक्षण व सबसे असरकारक देसी उपचार :Muh ke Chale / Mouth Ulcers


★ मुह के छालों का कारण:- भोजन में तीखे मसाले, घी, तेल, मांस, खटाई आदि अधिक मात्रा में खाने से पेट की पाचनक्रिया खराब हो जाती है जिससे मुंह व जीभ पर छाले पड़ जाते हैं। पेट में कब्ज होने से या गर्म पदार्थ खाने से गर्मी के कारण मुंह में छाले, घाव व दाने निकल आते हैं। ये छाले लाल व सफेद रंग के होते हैं।

मुंह के छालों का आयुर्वेदिक घरेलु उपचार : muh ke chale ke Ayurvedic gharelu nuskhe in hindi


1. विडंगभेद : विडंगभेद के पत्तों को सौंठ के साथ मिलाकर काढ़ा बना लें। इस 40 मिलीलीटर काढ़े को खुराक के रूप में रोजाना सुबह-शाम कुल्ला व गरारा करने से मुंह आने का रोग (छाले) ठीक हो जाता है।
2. बड़ी माई : बड़ी माई की फांट या घोल से कुल्ला करने एवं मुंह में रखने से मुंह में होने वाले छाले व दांत और मसूढ़ों के कारण उत्पन्न होने वाले रोग ठीक हो जाते हैं।
3. सोंठ : सोंठ और कायफल को मिलाकर काढ़ा बना लें। इसके काढ़े को पीने व छालों पर लगाने से मुंह के आने का रोग (छाले) मिट जाता है।
4. रसौत : रसौत में शहद मिलाकर मुंह के अंदर रखने से मुंह के दाने व मुंह का आना ठीक हो जाता है।
5. गुग्गुल : गुग्गुल को मुंह में रखने से या गर्म पानी में घोलकर दिन में 3 से 4 बार कुल्ला व गरारे करने से मुंह के अंदर के घाव, मुंह की जलन व छाले ठीक हो जाते हैं।
TAG