Tomato face packs in Hindi - टमाटर का फेस पैक

tomato face pack,tomato and lemon for skin whitening,टमाटर के फायदे

Tomato face packs in Hindi - टमाटर का फेस पैक

टमाटर एक बहुत अच्छा स्किन क्लीनर का काम करता है क्योकि टमाटर में लाइकोपीन काफी मात्रा में होता है जो रंग बनाने वाले पिन्ग्मेंट कम करता है। टमाटर से बना यह घरेलू फेसपैक हमारे चेहरे की त्वचा से डेड सेल्स को हटाता है। इस प्रकार यह चेहरे की त्वचा को लाइट करके हमारे चेहरे को गोरा और चमकदार बनाता है। बनाने की विधि-  2 कटे हुए टमाटर और 2 चमच्च निम्बू रस डाले और मिक्सर ग्राइंडर मेंअच्छे से पीस कर मिला ले।अब इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह से लगाए और 25  -30 मिनट तक सूखने दे और फिरइसे ठन्डे पानी से धो ले। जल्दी और बेहतर परिणाम के लिए रोजाना नहाने से पहले ये फेस पैक 7 दिन तक चेहरे पर लगाए। 

TAG