
चावल से यह करें उपाय :
आज सुबह जल्दी उठकर दैनिक कार्यों से निवृत होने के बाद स्नान कर लें। नहाने के बाद मां महालक्ष्मीजी की तस्वीर या मूर्ति के सामने अपना आसन लगा कर बैठ जायें। अब कुल 21 चावल लेकर उन्हें हल्दी में रंगकर पीला कर लें। फिर उन्हें लाल रंग के रेशमी कपड़े में बांधकर पोटली बना लें। ध्यान रखें कि चुने गए कुल 21 चावल अखंडित अर्थात टूटे न हो। इस पोटली को पूजा करते समय लक्ष्मी मां के सामने रख दें।
आप पूरे विधि-विधान से माँ लक्ष्मी जी की पूजा करें। उसके बाद आप इस चावल की पोटली को अपने पर्स में या फिर घर के उस स्थान पर रख दें जहां धन रखा जाता हो। अब आप धन की देवी से यह प्रार्थना करें कि आपको कभी पैसे की कोई कमी ना होने पाए। ऐसी मान्यता है कि इस उपाय को एक बार ही करने से कुछ ही दिनों में धन लाभ होता है। साथ ही साथ आपकी धन से सम्बंधित साड़ी समस्याएं समाप्त होकर आपके पास धन आना शुरू हो जायेगा। इस प्रकार आपकी आर्थिक स्थित मजबूत व सुदढ़ृड़ हो जाएगी।
दोस्तों अगर यह लेख आपको अच्छा लगे तो इसे लाइक व शेयर जरूर करें। साथ ही साथ हमे फॉलो करना न भूलें धन्यबाद। कृपया लेख के नीचे जाकर कमेंट जरूर कर दें।
No comments
Post a Comment