आज ही घर पर यह चमत्कारी तेल बनाये और फिर से सिर पर नए बाल उगाये

Home Made Oil Hair Fall Treatment In Hindi दोस्तों बालों के झड़ने की समस्‍या आजकल बहुत आम हो गई है। हालांकि इस समस्‍या को दूर करने के लिए लोग तरह -तरह के केमिकल्‍स, हेयर ट्रांसप्‍लांट और यहां तक कि सर्जरी का सहारा भी ले रहे हैं। अगर आप भी अपने गिरते बालों से परेशान व दुखी हैं दोबारा घने बालों की चाह रखते हैं तो यह तेल आपके लिए बेहद फायदेमंद और कारगर साबित होगा। इस तेल की मदद से झड़ चुके बालों के कारण दिखने वाली सिर की त्‍वचा छिप जाएगी और बालों का घनापन फिर से लौट आएगा। बालों के लिए इस अनमोल और बेहतरीन तेल को बनाने के लिए सिर्फ 5 चीजों की जरूरत होती है, जो आसानी से आपको किचन में ही मिल जायेंगी।
तेल बनाने के लिए सामग्री:-
  • लहसुन की कलियां - 6 से 7
  • ताजा कटा हुआ आंवला - 2 से 3
  • कटा हुआ प्याज - 1 छोटा
  • कैस्टर ऑयल - 3 चम्मच
  • नारियल का तेल - 4 चम्मच
तेल बनाने की विधि:- सबसे पहले एक साफ़ बाउल में नारियल और कैस्‍टर ऑयल लेकर मिक्‍स करें। फिर इस मिश्रण में कटे हुए लहसुन, प्‍याज और आंवला को मिलाकर धीमी आंच पर लगभग 5 मिनट तक पकाएं। फिर इसे कम से कम एक घंटे के लिए ठंडा होने के लिए रख दें। अब आपका तेल तैयार हो गया है।
तेल लगाने का तरीका:- इस तेल को नियमित रूप से सुबह-शाम बालों में लगाने से बालों का झड़ना कम होगा और नए बाल आने लगेंगे। और बालों के कारण अगर सिर की त्वचा दिखाई देने लगी है, तो नए बालों से वह कवर हो जाएगी। इसके अलावा बालों का घनापन बढ़ाने के लिए भी यह तेल बेहद फायदेमंद साबित होता।

Tags:-बालों की समस्‍या, बालों का झड़ना, बालों के लिए तेल, नए बाल उगायें तेल, Hair Fall Treatment in Hindi,Hair Loss Oil,

TAG