नमस्कार दोस्तों आज मै आपको बवासीर का देसी घरेलू उपचार बताऊंगा। बवासीर एक बहुत घातक वीमारी होती है। जो पेट में लगातार गैस बनने से उत्पन्न होती है। इसमें रोगी को असहनीय पीड़ा होती है। अगर समय रहते इसका इलाज या उपचार न किया जाए तो यह और भी बिकराल रूप धारण कर लेती है। बवासीर का घरेलू उपचार इस प्रकार है।
बवासीर (पाइल्स) : बवासीर के रोगी को सुबह खाली पेट 200-300 ग्राम अमरूद नियमित रूप से सेवन करने से बवासीर में बहुत लाभ मिलता है। क्योंकि पके हुए अमरुद खाने से पेट का कब्ज समाप्त होता है, जिससे बवासीर रोग दूर होने में काफी मदद मल्टी है। कुछ दिनों तक रोजाना सुबह खाली पेट 250 ग्राम अमरूद खाने से खूनी और वादी दोनों प्रकार की बवासीर ठीक हो जाती है। बवासीर की बिमारी को जड़ से दूर करने के लिए सुबह खाली पेट अमरूद खाना सबसे उत्तम घरेलू उपचार है। यह हमेसा ध्यान रखे कि मल-त्याग करते समय बांयें पैर पर जोर देकर ही बैठें। इस प्रयोग से किसी भी प्रकार की बवासीर नहीं होती है और मल साफ आता है।

No comments
Post a Comment