अगर आपके आस-पास किसी को हार्ट अटैक आ जाये तो क्या करें ?

Heart attack: Causes, symptoms, and treatments at Home

दोस्तों हार्ट अटैक आने से पहले व्‍यक्ति में कुछ लक्षण दिखाई देने लगते हैं। जैसे छाती में तेज दर्द होना, पसीना आ जाना, घबराहट होना आदि। इसके साथ ही उस इंसान को ऐसा लगने लगता है जैसे कि अब मैं मरने वाला हूं। और अगर यह लक्षण रोगी के 15 से 20 मिनट तक आराम करने से भी ठीक नहीं होते हैं। तो यह सब हार्ट अटैक के लक्षण होते हैं। ऐसी स्थिति में सबसे पहले उस व्‍यक्ति को किसी नजदीकी मेडिकल सेंटर में लेकर जाये। यदि आपको लगता है कि मेडिकल सेंटर तक जाने में समय लग सकता है। 
तो एक डिस्प्रिन की टेबलेट्स पानी में घोलकर रोगी को पीला दें। इससे रोगी में ब्‍लड क्‍लॉट का बढ़ना कम हो जाता है। दोस्तों जब रोगी को हार्ट अटैक आता है तब ब्‍लड क्‍लॉट धीरे-धीरे साइज में बढ़ने लगता है। डिस्प्रिन लेने से क्‍लॉट का साइज नहीं बढ़ेगा। और वह उसी साइज में रुकजाता है । लेकिन फिर भी आपको किसी भी मेडिकल सेंटर पर जल्‍दी से जल्‍दी जरूर जाना है।
TAG