अपने शैम्पू में मिलाये ये चीजे, कभी नहीं होगा डैंड्रफ ,रूखापन और बाल बनेगें लम्बे घने और चमकीले

How to Maintain Healthy Hair at home

सिर के बाल किसी भी लड़की की खूबसूरती का बहुत अहम् हिस्सा होते है। आपके खूबसूरत और लम्बे बाल आपकी सुंदरता में चार चाँद और लगा देते है। लेकिन दोस्तों अक्सर सर्दियो के मौसम में त्वचा के साथ साथ सिर के बाल भी ड्राई हो जाते है। जिसके कारण बालो में ड्रैंडफ हो जाता है और बाल झड़ने लगते है। यदि आप सर्दियों के मौसम में भी अपने सिर के बालो को ड्राईनेस से बचाना चाहते है। तो इसके लिए आज हम आपको कुछ जबरदस्त घरेलू नुश्खे व टिप्स बताने जा रहे है जो आपके बालों की सभी प्रकार की समस्याओ को दूर करने में सक्षम और कारगर है।

1- यदि आप बालो में डैंड्रफ की समस्या  परेशान है तो बालो में शैम्पू करने से पहले आप शैम्पू में नीबू के रस की कुछ बूंदे मिला कर शैम्पू करे। लगभग दो दिन तक ऐसा करने से आपके बालो से डैंड्रफ की समस्या हमेशा के लिए छूमंतर हो जाएगी।

2- यदि आप लम्बे घने और काले बाल चाहते हैं तो इसके लिए आप अपने शैम्पू में थोड़ा सा आंवले का रस मिला लें। फिर इसे अपने बालों पर लगाएं।  कुछ दिनों तक नियमित रूप से इसका इस्तेमाल करने से आपके बाल काले, घने खूबसूरत औल लंबे हो जायेगे।

3- बालो का रूखापन दूर करने के लिए आप अपने शैंपू मे गुलाब जल की कुछ बूंदे मिलाकर बालों पर लगाएं, इससे आपके बालो की ड्राईनेस हमेसा के लिए दूर हो जाएगी।

4- यदि आप बालो में चमक लाना चाहते हैं तो इसके लिए आप अपने शैम्पू में एलोवेरा जूस मिलाकर बालों में लगाएं।  इसके नियमित इस्तेमाल से आपके बाल एक हफ्ते में शाइनी हो जायेगे। 
TAG