मुंह के छाले कभी नहीं होंगे -अपनाये आसान से 5 टिप्स


मुंह में छाले होने के कारण है

दोस्तों आज मैं आपको बाटूंगा कि मुँह में छाले क्यों होते हैं ? या मुँह के छाले होने के कारण क्या-क्या हैं ? जीवन में लगभग सभी को कभी न कभी एक बार मुंह में छाले शायद अवश्य ही हुआ होगा। इसका दर्द तो केवल वही जानता है जिसे कभी मुँह में छाले हुए हों। दोस्तों मुँह में छाले होने पर तेज जलन और दर्द होता है। कुछ भी खाना या पीना मुश्किल हो जाता है। कुछ लोगों को तो भोजन नली तक में छाले हो जाते हैं-

मुंह के छाले क्यों होते हैं 

5 Reasons Of Mouth Ulcers


1- आजकल मुँह में छाले होना एक सामान्य तकलीफ बन गयी है जो कुछ समय बाद अपने आप ठीक हो जाती है। कुछ लोगों को तो ये छाले बार-बार हो जाते हैं और उन्हें काफी परेशान करते हैं। ऐसे लोगों को अपनी पूरी डॉक्टरी जाँच अवश्य करानी चाहिए जिससे उनके कारणों का पता लगाकर उचित इलाज किया जा सके। 

2- मुँह में छाले होने के कोई एक नहीं बल्कि कई कारण हैं। यह जरूरी नहीं होता है कि जिस कारण से किसी एक को छाले हुए हों दूसरे व्यक्ति को भी उसी कारण से हों। कई बार पेट की गर्मी से भी छाले हो जाते हैं। अत्यधिक मिर्च-मसालों का सेवन करना भी इसके लिए काफी जिम्मेदार होता है क्योंकि यदि पेट की क्रिया सही नहीं है तो उसकी प्रतिक्रिया मुँह के छाले  के रूप में प्रकट होती है। 

3- भोजन में तीखे मसाले, घी, तेल, मांस, खटाई आदि अधिक मात्रा में खाने से पेट की पाचनक्रिया खराब हो जाती है जिससे मुंह व जीभ पर छाले पड़ जाते हैं पेट में कब्ज होने से या गर्म पदार्थ खाने से गर्मी के कारण भी मुंह में छाले(Mouth Ulcers)घाव व दाने निकल आते हैं ये छाले लाल व सफेद रंग के होते हैं-

4- मुंह में छाले हो जाने पर मुंह में बार-बार लार आता रहता है और कभी-कभी मुंह के छालों से पीब भी निकलने लगती हैं तथा मुंह को ढकने वाली झिल्ली लाल, फूली और दर्द या जख्म से भरी होती है इसमें जीभ लाल, फूली हुई और दांत के मसूढ़े फूले हुए होते हैं तथा तालुमूल में जलन होती रहती है इस रोग में भोजन चबाने पर छाले व दानों पर लगने से दर्द होता है तथा पानी पीने व जीभ तालू में लगने से तेज दर्द होता है-

5- जब पेट के अंदर गर्मी का प्रकोप बढ़ जाता है तो जीभ की ऊपरी परत पर छाले उभर आते हैं ऐसा उस दशा में होता है जब हम खाद्य पदार्थों का सेवन अधिक करते हैं जैसे गर्म पदार्थों में आलू, चाट, पकौड़े, अदरक, खट्टी मीठी चीजें, अरहर या मसूर की दाल, बाजरे का आटा आते हैं-
इसे भी पढ़े :-

Muh ke Chhale ka Gharelu Upchar-मुंह के छालों का रामबाण इलाज

TAG