कुछ महत्वपूर्ण सूचनाएं इस प्रकार हैं -
कुल पदों की संख्या- 3162
पदनाम- अप्रेंटिसशिप
शैक्षणिक योग्यता- उम्मीदवार 10वीं पास होना चाहिए। इसके साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई प्रमाणपत्र भी हो।
आयु सीमा- योग्य उम्मीदवार की आयु 15 से 24 वर्ष होनी चाहिए । आयु की गणना 27 जनवरी, 2018 से की जाएगी।
आवेदन शुल्क- सामान्य व ओबीसी वर्गके लिए -100 रुपए तथा एससी, एसटी, पीएच और महिला वर्ग के लिए निःशुल्क है।
आवेदन कीअंतिम तिथि- 27 जनवरी, 2018 है।
आवेदन प्रक्रिया- योग्य व इच्छुक उम्मीदवारों को विभाग की ऑफिशियल वेबसाइटwww.rrcnr.orgपर जाकर, ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया- इस भर्ती में अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदकों का चयन आईटीआई व 10वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार मेरिट सूची के अनुसार किया जाएगा।
Tags :-northern railway recruitment, northern railway recruitment 2017, railway jobs, jobs in railway, railways jobs, railway jobs 2017, railway jobs in 2017, indian railway jobs for 12th pass, indian railways jobs, railway jobs in india, railway jobs for 10th pass,

No comments
Post a Comment