वृषभ- आज आपकी लाइफ भागदौड़ में ज्यादा रहेगी। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। मिथुन- आज के दिन आपका धन ज्यादा खर्च होगा। आप सेहत के साथ खिलवाड़ न करे। आपकी माता का स्वस्थ बिगड़ सकता है ऐसा गणेश जी कहते हैं।
कर्क- आज के दिन आपका मान सम्मान बढ़ेगा. आज के दिन आपके घर में शांति रहेगी। आप अपने घर में खुशनुमा माहौल बनाये रखे।
सिंह- आज के दिन आप कोई नया काम करेंगे जिससे आपको अपार ख़ुशी मिलेगी।
कन्या- आज का दिन आपके के लिए नुकसानदेय हो सकता है। इसीलिए यदि आज आप अपने आप को बुरे लोगो से दूर रखेंगें ,तो यह आपके लिए अच्छा रहेगा।
तुला- आज के दिन आपको मर्यादा के साथ प्यार मिलने के ज्यादा चांसेस है।
वृश्चिक- आज के दिन आप किसी कानूनी पचड़े में फंस सकते है।
धनु- आज के दिन आपको बिजनेस में लाभ प्राप्त होगा। आपका आर्थिक जीवन भी अच्छा रहेगा.
मकर- आज के दिन आप संयम से बोले किसी को बुरा तो भी लग सकता है
कुंभ- आज के दिन आपका किसी व्यक्त से मनमुटाव हो सकता है. आज आप किसी को बुरा न फील कराये।
मीन-आज के दिन आपको मित्रो से सहयोग मिलेगा.आज के दिन आपके घर में शांति रहेगी।
Tags :-Rashifal Today, Rashifal In Hindi, free rashifal, aaj ka rashifal in Hindi 2016, horoscope 2016, horoscope 2016 in hindi, horoscope next week, horoscope today, horoscope 2016 in hindi,राशिफल , Aaj Ka Rashifal, Rashifal - Aaj Ka Dainik Rashifal, Aaj Ka Rashifal 2017 in Hindi: Horoscope 2017, Astrology

No comments
Post a Comment