IND vs SA : भारतीय गेंदबाजों की धूम, जीत दिखने लगी है नजदीक

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे जोहांसबर्ग स्टेडियम मैं तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल बहुत ही शानदार रहा.

भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका की पूरी टीम को 194 रन पर ऑल आउट कर दिया.
स्कोर, क्रिकेट , क्रिकेट, क्रिकेट स्कोर,  cricket score, india vs south africa,  score, ind vs sa  score, क्रिकेट  स्कोर, इंडिया वस साउथ अफ्रीका, India vs south africa  score, भारत बनाम साउथ अफ्रीका, ten 3, ten 3 , ten 3  score, sony ten 3 , ten sports , sony ten 3  score, cricbuzz, cricbuzz  cricket,  cricket streaming, िइंडिया वस साउथ अफ्रीका  स्कोर, क्रिकेट स्कोर भारत,  india vs south africa  match, India vs south africa test, ind vs sa test, india vs south africa  score online, ind vs sa,  cricket online, india vs south africa odi,  cricket score online,  cricket online score, India vs south africa 1st test,  score India vs south africa,  cricket, cricket score online, India vs south africa test  score, इंडिया वस साउथ अफ्रीका मैच, India vs south africa  streaming

साउथ अफ्रीका की ओर से हाशिम अमला 61 रन बनाकर सर्वाधिक स्कोर रहे लेकिन उनके सिवाय कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाया और पूरी टीम 194 रन पर ढेर हो गई और इस तरह से साउथ अफ्रीका की टीम है जो एक समय बड़ी बढ़त लेती हुई दिखाई दे रही थी वह केवल 7 रन की लीड ले पाई।

भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 54 रन देकर 5 विकेट निकाले तो भुवनेश्वर कुमार ने भी शानदार तीन विकेट लिए। इसके इलावा इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी को भी एक-एक विकेट मिला।



दूसरी पारी में खेलने उतरी भारतीय टीम ने तेज शुरुआत की। ओपनिंग करने उतरे पार्थिव पटेल ने 16 रन की पारी के दौरान तीन चौके लगाए लेकिन दुर्भाग्यवश वह आउट हो गए। उसके बाद भारत ने कोई विकेट नहीं गवाया और दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर एक विकेट के नुकसान पर 49 रन बना लिए हैं। अब भारतीय टीम के पास 42 रन की लीड हो चुकी है और तीसरे दिन भारतीय टीम चाहेगी कि बड़ा स्कोर खड़ा किया जाए ताकि तीसरा मैच जीता जा सके।


जिस प्रकार से पहले पारी में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया उस प्रकार से दूसरी पारी में भी अगर वह शानदार प्रदर्शन करने में कामयाब रहते हैं तो भारत यह मैच जीत सकता है।
TAG