IPL के इतिहास में सबसे मंहगे खिलाड़ी बने विराट कोहली, RCB ने 17 करोड़ में रिटेन किया

IPL के इतिहास में सबसे मंहगे खिलाड़ी बने विराट कोहली, RCB ने 17 करोड़ में रिटेन किया
नई दिल्ली - दोस्तों आईपीएल 2018 के लिए सभी खिलाड़ियों की नीलामी से पहले गुरुवार के दिन रिटेंशन सत्र में टीमों ने अपने बेस्ट खिलाड़ियों को रिटेन किया। सभी आईपीएल टीमों ने बीसीसीआई को अपने उन सभी खिलाड़ियों के नाम सौंपें हैं जिन्हें वे अगले साल अपने साथ जोड़े रखना चाहती हैं। रिटेंशन की इस प्रकिया में विराट कोहली सबसे मंहगे खिलाड़ी साबित हुए हैं जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स ने 17 करोड़ में रिटेन किया है। इसके साथ ही अब विराट आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं धोनी को चेन्नई सुपर किंग्स ने 15 करोड़ में रिटेन किया है।

जानें किस खिलाड़ी को कितने रुपये में रिटेन किया गया :-


विराट कोहली: रिटेंशन में सबसे महंगे खिलाड़ी, 17 करोड़ रुपये में।
महेंद्र सिंह धोनी: 15 करोड़ रुपये में।
रोहित शर्मा: 15 करोड़ रुपये में।
डेविड वॉर्नर: 12.5 करोड़ रुपये में।
स्टीव स्मिथ: 12 करोड़ रुपये में।
सुरेश रैना: 11 करोड़ रुपये में।
एबी डिविलियर्स: 11 करोड़ रुपये में।
हार्दिक पांड्या: 11 करोड़ रुपये में।
सुनील नारायण: 8.5 करोड़ रुपये में।
भुवनेश्वर कुमार: 8.5 करोड़ रुपये में।
ऋषभ पंत: 8 करोड़ रुपये में।
क्रिस मोरिस: 7.1 करोड़ रुपये में।
रविंद्र जडेजा: 7 करोड़ रुपये में।
श्रेयर अय्यर: 7 करोड़ रुपये में।
जसप्रीत बुमराह: 7 करोड़ रुपये में।
आंद्रे रसेल: 7 करोड़ रुपये में।
अक्षर पटेल: 6.75 करोड़ रुपये में।
सरफराज खान: 1.75 करोड़ रुपये में।

दोस्तों अगर यह लेख आपको अच्छा लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर करें। साथ ही साथ हमे फॉलो करना भी न भूलें।
TAG