
⇒लेकिन क्या आपने कभी यह सोचा है कि आखिर एक ही बाप और एक ही माँ के कोख से पैदा होने वाले बच्चे किन्नर कैसे बन जाते हैं।
⇒वैज्ञानिक आधार पर किन्नरबच्चे तभी पैदा होते हैं जब माँ को तीन महीने के गर्भ से होने के बाद अगर उसे किसी तरह की बीमारी होजाती है तो ऐसे में बच्चे में दो तरह के गुण पनपने लगते हैं।
⇒ये दोनों तरह के गुण स्त्री गुण और पुरुष गुण होते हैं, और बच्चे के पैदा होने के बाद उसमें ये दोनों गुण होते हैं जिसे हमारा समाज कभी नहीं स्वीकार करता है और ऐसे ही बच्चे ही आगे चलकर किन्नर कहलाते हैं।
⇒अब वैज्ञानिक पर ये सिद्ध हो चुका है कि यदि गर्भावस्था के दौरान किसी होने वाली माँ को तेज़ बुखार आ जाये और उसी समय बिना डॉक्टर से सलाह किये उसे गलत दवा दे दी जाये। तो उसका असर होने वाले बच्चे के लिंग पर जरूर पड़ता है और उस बच्चे में स्त्री पुरुष दोनों के गुण आ सकते हैं। इस प्रकार किन्नरों का जन्म होता है।
No comments
Post a Comment