यह पौधा है शनिदेव को बहुत प्रिय जिस घर में भी होता है, वहां वास करती हैं लक्ष्मी

यह पौधा है शनिदेव को बहुत प्रिय जिस घर में भी होता है, वहां वास करती हैं लक्ष्मी


दोस्तों आज हम आपको एक ऐसे पौधे के बारे में बताने जा रहे है, जो शनि देव को बहुत प्रिय है। इसके इलावा यह भी कहा जाता है, कि लंका पर विजय पाने के बाद श्रीराम ने इस पौधे की पूजा की थी। जी हां दोस्तों दरअसल हम यहाँ पर शमी नामक पौधे की बात कर रहे है। जिसे धर्म शास्त्रों में काफी पूजनीय भी माना जाता है। 

दोस्तों यूँ तो हमारे शास्त्रों में न्याय के देवता शनिदेव को प्रसन्न करने के तरह-तरह के उपाय बताएं गए है। मगर ये उपाय बेहद लाभकारी और अच्छा है. क्यूकि शमी का पौधा शनिदेव का प्रिय पौधा मन जाता है. आपको बता दे कि अगर आप शनिदेव की टेढ़ी नजर से बचना चाहते है, तो आप शमी का पौधा अपने घर में ले आए और उसकी पूजा करना शुरू करे.

TAG