भारत की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने एक नया कॉम्बो रीचार्ज पैक लॉन्च कर दिया है। एयरटेल ने इस नए पैक की कीमत मात्र 97 रुपये रखी है। इसे पहले एयरटेल कंपनी ने इस महीने के शुरुआत में 35 रुपये, 65 रुपये और 95 रुपये के तीन कॉम्बो रीचार्ज पैक लॉन्च किए थे। एयरटेल कंपनी के यह सभी प्लान डेटा, वॉयस कॉलिंग और लंबी वैधता के साथ उपलब्ध हैं।
अब दोस्तों गौर करने वाली बात यह है कि एयरटेल कंपनी का 97 रुपये वाला रीचार्ज प्लान भारत में सभी सर्किल के लिए उपलब्ध है। एयरटेल कंपनी का 97 रुपये वाला प्लान इस कंपनी के मौजूदा 99 रुपये वाले प्लान को भी टक्कर देगा। एयरटेल कंपनी का 97 रुपये वाले इस प्रीपेड कॉम्बो रीचार्ज पैक में आपको 350 मिनट (लोकल, एसटीडी और रोमिंग वॉयस कालिंग) मिलेंगे।इसके अलावा सभी एयरटेल यूजर्स को 1.5 जीबी 3जी/ 4जी डेटा के साथ 200 मैसेज की सुविधा भी कंपनी की ओर से मिलेगी। एयरटेल के इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। इस 97 रुपये वाले रीचार्ज प्लान को लेने के लिए आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या फिर My Airtel ऐप के जरिए भी रीचार्ज कर सकते हैं।
दोस्तों यह जानकारी आपको कैसी लगी आप नीचे करके जरूर बातएं और हमारे आने वाले लेखों के सबसे पहले पढ़ने के लिए आप हमे फॉलो करना बिलकुल न भूले।

No comments
Post a Comment