पीएम मोदी की इस वायरल तस्वीर में है फोटोशॉप का कमाल, देखें क्या है असली तस्वीर में


आम चुनाव-2019 हो या मिशन-2019, हमारे पीएम नरेंद्र मोदी हमेशा चर्चा में रहते हैं। लोकसभा चुनाव-2019 से पहले कई बड़े मुद्दे सामने आए। लेकिन फोटोशॉप से फ़ोटो को एडिट करके कुछ और बना देना कुछ ज्यादा ही ट्रेंडिंग में चल रहा है आज कल। आज हम आपको ऐसी ही एक तस्वीर दिखाएंगे। जिसका सच कुछ और ही है। लेकिन दिखाया कुछ और है।
पीएम मोदी की इस वायरल तस्वीर में है फोटोशॉप का कमाल, देखें क्या है असली तस्वीर में

ऊपर आप जो तस्वीर देख रहे हैं। ये असली चीज ना है। मेरा मतलब ये है कि जो असली वाली फ़ोटो है उसमें कुछ और ही है। लेकिन इस वाले में मोदी का चेहरा लगा दिया गया है।
पीएम मोदी की इस वायरल तस्वीर में है फोटोशॉप का कमाल, देखें क्या है असली तस्वीर में

अब आपको दिख गया होगा कि इस तस्वीर में असल मे क्या था। जी हां इसमें असल मे हिलेरी क्लिंटन का चेहरा लगा हुआ था। और जिसने कार्टून बनाया, उसका नाम है बेन गैरिसन। ये एक अमेरिकी कार्टूनिस्ट हैं। जिसमें मोदी जी के चेहरा लगाया गया है वो कार्टून भारतीय कार्टूनिस्ट सतीश आचार्य ने बनाया था।
सोर्स- the lallantop.com
TAG