कंपनी द्वारा JioPhone की बुकिंग प्रक्रिया फिलहाल बंद कर दी गई है। कुछ लोग यह हैंडसेट अभी तक बुक नहीं करा पाए हैं। ऐसे में इच्छुक ग्राहक बेसब्री से अगली बार जियोफोन की बुकिंग शुरू होने का इंतज़ार कर रहे होंगे। कंपनी ने अभी यह साफ नहीं किया है कि बुकिंग फिर कब से शुरू होगी। वैसे, कई लोग ऐसे भी हैं जो 24 और 25 अगस्त को हैंडसेट को बुक करने में सफल रहे। लेकिन उन्हें अब भी यह नहीं पता है कि जियो फोन कब तक मिलेगा। अच्छी बात यह है कि कंपनी ने जियोफोन बुकिंग की स्टेटस जांचने के लिए दो विकल्प दिए हैं। इसकी मदद से ग्राहक जान पाएंगे कि उन्हें फोन की डिलिवरी कब तक मिलेगी।
Jio Phone बुकिंग स्टेटस जांचने का ऑफलाइन तरीका
इस फोन नंबर पर कॉल करें 18008908900। अगर आप बुकिंग स्टेटस या डिलिवरी तारीख जानना चाहते हैं तो आप अपने उसी नंबर से ही कॉल करें जिस पर बुकिंग की पुष्टि हुई है। इसके बाद आईवीआर के निर्देशों का पालन करें।
Jio Phone बुकिंग स्टेटस ऑनलाइन जांचने का तरीका
जियोफोन की बुकिंग स्टेटस जांचने के लिए मायजियो ऐप खोलें। इसके बाद मैनेज बुकिंग विकल्प पर टैप करें।अब अपना रिजस्टर्ड फोन नंबर डालें। इसके बाद ओटीपी डालें।अब माय वाउचर पेज नज़र आएगा। स्टेटस फील्ड पर टैप करे। संभव है कि इस पेज पर डिलिवरी की तारीख और स्टोर का ज़िक्र होगा।
अगर आपने अभी तक जिओ फोन बुक नहीं करा पाए हैं तो आप इसकी उपलब्धता की जानकारी कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से हासिल कर सकते हैं।

No comments
Post a Comment