अगर आपको अभी तक जिओ फोन की डिलीवरी नहीं मिली है तो यह खबर जरूर पढ़ें


सबसे पहले  इन  5 बड़े शहरों में होगी जिओ फोन की  डिलीवरी। अब हर किसी को बस जिओ फोन हाथ में लेने का इंतजार है। बुकिंग के बाद इसे अभी सिर्फ पांच शहरों में ही भेजा जायेगा। जो लोग बुकिंग करने में छूट गए हैं उन्हें अब फिर से बुकिंग की सुविधा दी जाएगी। 
दोस्तों रिलायंस जियो के 4G फीचर फोन की डिलिवरी इस वीक से शुरू होने जा रही है। कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने फोन की लॉन्चिंग के समय यह कहा था कि फोन की डिलिवरी सितंबर के पहले सप्ताह से शुरू की जायेगी। यानी जो यूजर्स ये फोन बुक कर चुके हैं उन्हें 7 दिन के अंदर डिलिवरी मिल सकती सकती है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जिओ फोन की डिलिवरी सबसे पहले देश के 5 बड़े शहरों में की जाएगी।
बैटरी -इस जिओ फोन की बैटरी २००० mah ,talktime -12 Hours . 
कैमरा -रियर कैमरा 2MP का है। फ्रंट कैमरा। 0.3MP का है। इस फोन से आप वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हो। 
ऐसा माना जा रहा है कि जिओ कंपनी ने प्रतिदिन 1 लाख हैंडसेट की डिलिवरी करने का प्लान बनाया है। जियो फोन ताइवान से मगबायें जायेंगे और देश के अलग-अलग शहरों में भेजे जायेंगे। मुकेश अंबानी ने भी कहा था कि उनका टारगेट हर सप्ताह 50 लाख हैंडसेट की डिलिवरी करने का रहेगा। आपको बता दें की सबसे पहले जियो फोन की डिलिवरी जिन शहरों में होगी उनमें दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद और अहमदाबाद शामिल हैं। इन 5 शहरों में फोन की डिलीवरी होने के बाद जियो सेंटर और रिलायंस जियो स्टोर पर फोन उपलब्ध होगें। इसके पश्चात इन दोनों स्टोर से रिटेल स्टोर्स और डीलर्स के पास फोन भेजे जाएंगे। जहाँ से लोग ऐसे आसानी से करोड़ सकेगें। 

TAG