गुजरात चुनाव : कांग्रेस में 41 पाटीदार प्रत्याशी, भाजपा ने 45 ओबीसी पर खेला दांव



गुजरात विधानसभा चुनाव अपडेट :- दूसरे चरण के चुनाव के लिए भी नामांकन करने का दौर खत्म हो चुका है। इस बार गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने पिछले कुछ सालों से आरक्षण के लिए आंदोलन कर रहे पाटीदारों को सबसे अधिक 41 टिकट दिए हैं, जबकि गुजरात विधानसभा में विपक्षी सत्तारूढ़ भाजपा ने 45 से अधिक सीटों पर ओबीसी पर दांव लगाया है।

दिलचस्प बात यह है कि कांग्रेस और भाजपा ने कई सीटों पर अपने पुराने नेताओं को फिर से मैदान मेंउतरने का फैसला लिया है। दूसरे चरण के गुजरात विधानसभा में उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल, पूर्व मंत्री जयनारायण व्यास, व कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सिद्धार्थ पटेल आदि दिग्गज नेता मैदान में हैं।


TAG